A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 आजम के बयान पर पहली बार बोलीं जया प्रदा, कहा- चुनाव में हराकर बताऊंगी कि मैं क्या हूं

आजम के बयान पर पहली बार बोलीं जया प्रदा, कहा- चुनाव में हराकर बताऊंगी कि मैं क्या हूं

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के विवादास्पद बयान पर भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा ने जवाबी हमला किया है।

Jaya Prada and Azam Khan | File- India TV Hindi Jaya Prada and Azam Khan | File

रामपुर: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के विवादास्पद बयान पर भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा ने जवाबी हमला किया है। जया ने चुनाव आयोग से आजम की उम्मीदवारी रद्द करने की अपील की है और कहा है कि वह उनके डर से रामपुर छोड़कर नहीं जाएंगी। आपको बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट से आजम और जया प्रदा आमने सामने हैं। कभी आजम को राखी बांधने वाली जया प्रदा ने कहा कि 'वह अब मेरे भाई नहीं हैं।' जया ने कहा कि आजम ने 2009 में भी ऐसी बातें कही थीं जो मैं अपनी जुबां से बोल भी नहीं सकती हूं।

‘मैं तुम्हें हराकर बताऊंगी कि मैं क्या हूं’
आजम के बयान पर जया ने कहा, 'पता नहीं मैंने उसके लिए क्या किया कि वह इस तरह के बयान दे रहा है। उसके खिलाफ FIR हुई है। जनता तक बात पहुंची है, लोग उसे छोड़ेंगे नहीं। उसका चुनाव रद्द किया जाए। यह यदि चुनाव जीतेगा तो लोकतंत्र का क्या होगा? समाज में महिलाओं के लिए कोई स्थान नहीं होगा। मैं तुम्हें हराकर बताऊंगी कि जया प्रदा क्या है। क्या तुम्हारे घर में मां-बहू नहीं है।' आपको बता दें कि आजम के बयान पर महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लिया है।


अखिलेश की मौजूदगी में यह बोले थे आजम
वारयल हुए वीडियो के मुताबिक, रामपुर में अखिलेश की मौजूदगी में एक चुनावी सभा में खां ने कथित तौर पर कहा, ‘रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों! उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए। मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वह भी खाकी रंग का है। मैं 17 दिन में पहचान गया, आपको पहचानने में 17 बरस लगे, 17 बरस।’ हालांकि, आजम खान ने इस वीडियो में जयाप्रदा का नाम नहीं लिया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसे जया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के रूप में पेश कर रही है।

योगी ने भी साधा था निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जया प्रदा के ऊपर कथित तौर पर की गई अश्लील टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां पर निशाना साधा है। योगी ने साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए कहा है कि आजम खां के शर्मनाक बयान के बावजूद दोनों नेता चुप हैं। योगी ने कहा कि आजम खां जैसे लोगों के लिए ही उन्होंने एंटी-रोमियो स्क्वाड का गठन किया था। उन्होंने कहा कि आजम का बयान उनकी घटिया सोच को दिखाता है।

आजम की चुनौती, दोषी साबित हुआ तो नहीं लड़ूंगा चुनाव
वहीं, आजम का कहना है कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है और यदि वह दोषी साबित होते हैं तो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं रामपुर से 9 बार विधायक और एक बार मंत्री रहा हूं। मुझे पता है क्या कहना है। अगर कोई यह साबित कर दे कि मैंने किसी नाम लिया और किसी का नाम लेकर अपमान किया। अगर यह साबित होता है, तो मैं चुनाव से हाथ पीछे कर लूंगा। मैं दिल्ली के एक ऐसे शख्स के बारे में बात कर रहा था जो इस समय बीमार है। उसने कहा था कि मैं 150 रायफलें लेकर आऊंगा और यदि आजम दिख गए तो उन्हें गोली मार दूंगा।'