A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 हम ऐसा PM चाहते थे जो पाकिस्तान पर हमला कर सके, इसीलिए BJP से गठबंधन किया: उद्धव ठाकरे

हम ऐसा PM चाहते थे जो पाकिस्तान पर हमला कर सके, इसीलिए BJP से गठबंधन किया: उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ नये सिरे से गठबंधन इसलिए किया क्योंकि उनकी पार्टी ऐसा प्रधानमंत्री चाहती है जिसके पास पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत हो।

<p>हम ऐसा PM चाहते थे जो...- India TV Hindi Image Source : PTI हम ऐसा PM चाहते थे जो पाकिस्तान पर हमला कर सके, इसीलिए BJP से गठबंधन किया: उद्धव ठाकरे

औरंगाबाद (महाराष्ट्र): शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ नये सिरे से गठबंधन इसलिए किया क्योंकि उनकी पार्टी ऐसा प्रधानमंत्री चाहती है जिसके पास पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत हो। ठाकरे ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ये बात कही।

उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करने के अपने वादे से पलटने के बारे में कहा, ‘‘हम ऐसा प्रधानमंत्री चाहते थे जो पाकिस्तान में घुसकर उस पर हमला कर सके। हमने इसी कारण गठबंधन किया है। मैंने मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के कल्याण के लिए भी भाजपा के साथ गठबंधन किया है।’’ 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त नहीं करना चाहती है जबकि उनकी पार्टी चाहती है कि जम्मू-कश्मीर में भी वे सारे कानून लागू हों, जो शेष भारत में लागू होते हैं। ठाकरे ने असदुद्दीन ओवैसी की आलोचना करते हुए कहा कि वह मुसलमानों को दुश्मन नहीं मानते हैं। 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल रहमान अंतुले के पुत्र नवीद अंतुले के साथ दो दिन पहले ही उन्होंने मंच साझा किया था। उल्लेखनीय है कि बीड से राकांपा नेता और पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर भी शुक्रवार को ठाकरे के साथ मंच पर देखे गए। हालांकि, इस बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई लेकिन ठाकरे ने संकेत दिए कि क्षीरसागर शिवसेना में शामिल हो चुके हैं।