A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने छात्र RJD के संरक्षक पद से दिया दिया त्यागपत्र

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने छात्र RJD के संरक्षक पद से दिया दिया त्यागपत्र

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने RJD की छात्र इकाई के संरक्षक पद से त्यागपत्र दे दिया है। तेज प्रताप ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए अपने त्यागपत्र की जानकारी दी है

Tej Pratap resigns from RJD youth wing chief post- India TV Hindi Tej Pratap resigns from RJD youth wing chief post

पटना। लोकसभा चुनावों से ठीक पहले लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में संकट पैदा हो गया है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने RJD की छात्र इकाई के संरक्षक पद से त्यागपत्र दे दिया है। तेज प्रताप ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए अपने त्यागपत्र की जानकारी दी है।

ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा ‘छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं, नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं, कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे’