A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 मोदी पर दिए 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर फंसे राहुल, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

मोदी पर दिए 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर फंसे राहुल, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर 'चौकीदार चोर है' वाले बयान को लेकर राहुल गांधी फंसते नज़र आ रहे हैं।

<p>Rahul Gandhi</p>- India TV Hindi Rahul Gandhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर 'चौकीदार चोर है' वाले बयान को लेकर राहुल गांधी फंसते नज़र आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए आरोपों में कोर्ट को शामिल करने पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से जवाब मांगा है। बता दें कि राहुल ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि सुप्रीम कोर्ट भी मानता है कि चौकीदार चोर है। 

इस मामले में भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि हम ये साफ कर देते हैं कि कोर्ट ने कभी ये नहीं कहा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को एक बार फिर सुनवाई होगी। 

आज इस मामले में मीनाक्षी लेखी की तरफ से दायर याचिका पर मुकुल रोहतगी ने दलील दी। जिस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हम राहुल गांधी से जवाब मांगेंगे। दूसरे जजों ने भी सहमति जताई।