चित्रदुर्ग (कर्नाटक): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश में एक मजबूत प्रधानमंत्री होना चाहिए जिसकी आलाकमान केवल जनता होनी चाहिए। विपक्षी दलों के ‘महागठबंधन’ को ‘महामिलावट’ करार देते हुए मोदी ने कहा कि देश में ऐसी सरकार नहीं होनी चाहिए जिसका रिमोट कंट्रोल एक दर्जन लोगों के हाथों में हो।
प्रधानमंत्री ने यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान में बालाकोट हवाई हमले के बाद दुनिया भारत के साथ खड़ी है लेकिन ‘महामिलावट’ में शामिल लोगों ने उनकी निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं जिसका रिमोट कंट्रोल एक दर्जन लोगों के हाथ में हो?’’
मोदी ने कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां सत्ता के लिए तथा स्वार्थों के लिए साथ आई हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक वो राज्य है जो हमेशा भाजपा के साथ मजबूती से खड़ा हुआ है।