नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश के बाहर भी लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है। गठबंधन ने घोषणा की है कि मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे। मध्य प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी गठबंधन ने अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है।
सपा और बसपा की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कुल 29 सीटों में से सिर्फ 3 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और बाकी सभी 26 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी होंगे। जिन 3 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे वे बालाघाट, टीकमगढ़ और खजुराहो हैं।
SP BSP alliance to field its candidates in all seats of Madhya Pradesh and Uttarakhand
सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में भी सपा-बसपा गठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटें हैं और इनमें से 4 पर बहुजन समाज पार्टी और 1 पर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगा। गढ़वाल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी उतारा जाएगा।
SP BSP alliance to field its candidates in all seats of Madhya Pradesh and Uttarakhand
ऐसा माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में सपा-बसपा गठबंधन के मैदान में उतरने से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है जबकि भारतीय जनता पार्टी को इसका फायदा पहुंच सकता है।