A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 स्मृति ईरानी का प्रियंका गांधी पर तंज- राम का अस्तित्व नहीं मानने वाले अब रामभक्त बनकर घूम रहे हैं

स्मृति ईरानी का प्रियंका गांधी पर तंज- राम का अस्तित्व नहीं मानने वाले अब रामभक्त बनकर घूम रहे हैं

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने परोक्ष रूप से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंस कसते हुए रविवार को कहा कि जब से नरेंद्र मोदी देश के ‘चौकीदार’ बने हैं तब से विदेश घूमने वालों को मां गंगा की याद आने लगी है।

<p>priyanka gandhi</p>- India TV Hindi priyanka gandhi

कोलार (कर्नाटक): केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने परोक्ष रूप से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंस कसते हुए रविवार को कहा कि जब से नरेंद्र मोदी देश के ‘चौकीदार’ बने हैं तब से विदेश घूमने वालों को मां गंगा की याद आने लगी है।

अयोध्या की हाल की यात्रा के दौरान रामलला के तिरपाल के मंदिर में दर्शन नहीं करने पर प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला करते हुए ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को इस बात का डर था अगर वे मंदिर में भगवान को ‘प्रणाम’ करेंगी तो उनके वोट कम हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार ने एक हलफनामे में अदालत से कहा था कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है। आज वे रामभक्त बनकर सड़कों पर घूम रहे हैं।’’’

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा, ‘‘जो लोग विदेश की यात्रा पर रहते थे, उन्हें मोदी के देश का चौकीदार बनने के बाद से मां गंगा की याद आने लगी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपनी चुनावी रणनीति के तहत कांग्रेस नेतृत्व ने अयोध्या जाने का ऐलान किया था।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ वे अयोध्या जाते हैं लेकिन मंदिर में प्रणाम नहीं करते हैं। वे कहते हैं कि अगर वे भगवान को प्रणाम करते तो उनका वोट बैंक उनसे दूर हो जाता।’’

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर में प्रार्थना की थी लेकिन वह रामलला मंदिर नहीं गई थीं।