A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 शरद पवार का ईवीएम पर सनसनीखेज बयान, कहा-घड़ी का बटन दबाया, वोट गया बीजेपी को

शरद पवार का ईवीएम पर सनसनीखेज बयान, कहा-घड़ी का बटन दबाया, वोट गया बीजेपी को

पवार ने कहा कि इस चुनाव से पहले तक वोटिंग की सभी वीवीपैट स्लिपों की गिनती होती थी। पहले की स्लिप आकार में भी बड़ी थीं। पवार ने कहा कि उन्हें चुनाव के नतीजों को लेकर चिंता हो रही है।

शरद पवार का ईवीएम पर सनसनीखेज बयान, कहा-घड़ी का बटन दबाया, वोट गया बीजेपी को- India TV Hindi शरद पवार का ईवीएम पर सनसनीखेज बयान, कहा-घड़ी का बटन दबाया, वोट गया बीजेपी को

नई दिल्ली: एनसीपी चीफ शरद पवार ने ईवीएम को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। शरद पवार ने आरोप लगाया है कि ईवीएम का कोई भी बटन दबाने पर वोट केवल बीजेपी को ही जाता है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें किसी ने हैदराबाद और गुजरात से लाकर वोटिंग मशीन दिखाईं और जब उन्होंने घड़ी के निशान के आगे का बटन खुद बटन दबाया तो वोट बीजेपी को ही गया।

महाराष्ट्र के सतारा में शरद पवार ने इस दावे को दोहराया कि उनकी आंखों के सामने ये सब हुआ है। शरद पवार ने ये भी कहा है कि इसके खिलाफ वो कोर्ट भी गए लेकिन वहां उनकी बात सुनी ही नहीं गई। हमने अदालत से 50 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों की पेपर स्लिप की गिनती करने की मांग की थी। 

पवार ने कहा कि इस चुनाव से पहले तक वोटिंग की सभी वीवीपैट स्लिपों की गिनती होती थी। पहले की स्लिप आकार में भी बड़ी थीं। पवार ने कहा कि उन्हें चुनाव के नतीजों को लेकर चिंता हो रही है। हालांकि पवार ने ये भी कहा कि वो इसका दावा तो नहीं कर रहे हैं कि सभी ईवीएम इसी तरह काम करती हैं।

केंद्रीय चुनाव आयोग वोटिंग मशीनों के फुल प्रूफ होने का दावा करता है, लेकिन मशीनों के हैक होने की आशंकाएं बीच-बीच में सामने आती रहती हैं। हाल ही में अमेरिका स्थित एक हैकर ने दावा किया कि साल 2014 के चुनाव में मशीनों को हैक किया गया था।