नई दि्ल्ली: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 2 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है। इस लिस्ट में पहला नाम श्रीरामजी लाल सुमन का है जो हाथरस से चुनाव लड़ेंगे। वहीं दूसरा नाम राजेंद्र एस विद का है जिन्हें मिर्जापूर से लोकसभा का टिकट दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की थी जिसके मुताबिक डिंपल यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, डिंपल के अलावा डॉ पूर्वी सिंह को खीरी लोकसभा सीट और श्रीमती ऊषा वर्मा को हरदोई लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है।
पहली लिस्ट में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम था जो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि बदायूं से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव मैदान में उतरेंगे, इसी तरह फिरोजाबाद लोकसभा सीट से राम गोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव को टिकट दिया गया है। इनके अलावा इटावा से कमलेश कठेरिया, रॉबर्टगंज से भाईलाल कोल और बहराइच लोकसभा सीट से शब्बीर बाल्मीकि को टिकट दिया गया है।