नई दिल्ली: रविवार का दिन उत्तर प्रदेश की सियासत में काफी दिलचस्प रहा। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें 40 नेताओं के नाम थे। लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि इस लिस्ट में से पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का ही नाम गायब था। पार्टी का यह फैसला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया और कई समर्थक इससे नाराज भी दिखे। बवाल बढ़ता देख पार्टी ने शाम को एक संशोधित सूची जारी की जिसमें मुलायम का नाम सबसे ऊपर था।
किरणमय नंदा का नाम भी हुआ शामिल
खास बात यह है कि संशोधित सूची में किरणमय नंदा का नाम भी शामिल किया गया। बताया जा रहा है कि अपना नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल न होने से मुलायम भी काफी नाराज थे। वहीं, कई समर्थक भी पार्टी के इस फैसले को पचा नहीं पा रहे थे, और विपक्ष भी लगातार निशाना साध रहा था। ऐसे में पार्टी ने संशोधित लिस्ट जारी करना ही बेहतर समझा। आपको बता दें कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, डिंपल यादव, आजम खां और जया बच्चन जैसे नाम शामिल हैं।
CM योगी ने कसा था तंज समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। योगी ने अखिलेश की तुलना मुगलों से करते हुए ट्वीट किया, 'सत्ता हथियाने के लिए मुगलों का अनुसरण करते हुए अपने पिता, सगे चाचा तक को दरकिनार कर दिया और धुर विरोधियों की गोद में जा बैठे हैं। गांव जवार में कहावत है-जो बाप का न हुआ, वो आप का क्या होगा। जनता इन मौकापरस्त सत्तालोलुपों को चुनाव में अच्छा सबक सिखाएगी।'