A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 बिहार: बागियों पर सख्‍त हुई आरजेडी, कृष्‍णा यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

बिहार: बागियों पर सख्‍त हुई आरजेडी, कृष्‍णा यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने आज एक सख्त कदम उठाते हुए पार्टी की नेता कृष्णा यादव को 6 सालों के लिए पार्टी से निकाल दिया है।

RJD- India TV Hindi RJD

बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल ने आज एक सख्‍त कदम उठाते हुए पार्टी की नेता कृष्णा यादव को 6 सालों के लिए पार्टी से निकाल दिया है। कृष्णा यादव खगड़िया के बाहुबली रणवीर यादव की पत्नी है और पिछले चुनाव में आरजेडी से उम्मीदवार थी। कहा जा रहा है कि आरजेडी से टिकट नहीं मिलने पर कृष्णा यादव खगड़िया से सीपीआई की उम्मीदवार बनी हैं। उनके इस कदम से आरजेडी हाईकमान बेहद नाराज था।

आरजेडी हाईकमान ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि पार्टी के भीतर रहकर जो लोग पार्टी विरोधी कार्य करेंगे उन्हें इसी तरह बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि जो पार्टी विरोधी काम करेंगे, वे 6 वर्षों के लिए बाहर होंगे। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का स्पष्ट निर्देश है कि ऐसे तत्वों को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाए। 

RJD