A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 कमल हासन, श्रुति हसन ने किया मतदान, कुछ केंद्रों पर तकनीकी खराबी से वोटिंग में देरी

कमल हासन, श्रुति हसन ने किया मतदान, कुछ केंद्रों पर तकनीकी खराबी से वोटिंग में देरी

कुछ मतदाता केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की वजह से मतदान में देरी हुई। यहां से प्राप्त हो रही रिपोर्टों के आधार पर यह जानकारी मिली।

कमल हासन, श्रुति हसन ने किया मतदान, कुछ केंद्रों पर तकनीकी खराबी से वोटिंग में देरी- India TV Hindi कमल हासन, श्रुति हसन ने किया मतदान, कुछ केंद्रों पर तकनीकी खराबी से वोटिंग में देरी

चेन्नई: अभिनेता से नेता बने मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन ने यहां के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। पिता और बेटी यहां करीब 8 बजे पहुंचे और लाईन में खड़े होने के बाद मतदान किया। इस केंद्र के एक मतदाता बूथ में तकनीकी समस्या की वजह से मतदान सुबह करीब 7.55 मिनट पर शुरू हुआ।

वहीं कुछ मतदाता केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की वजह से मतदान में देरी हुई। यहां से प्राप्त हो रही रिपोर्टों के आधार पर यह जानकारी मिली। कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर, मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए करीब एक घंटे कतार में खड़ा रहना पड़ा।

इसी तरह, चेन्नई के एक मतदाता केंद्र पर तकनीकी खराबी की वजह से मतदान में करीब एक घंटे की देरी हुई।

इन समस्याओं को छोड़कर यहां 38 लोकसभा सीटों और 18 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने के बाद मतदान में तेजी देखी गई। यहां राजनेताओं और फिल्म स्टारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी, कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम, अभिनेता से नेता बने रजनीकांत, अभिनेता अजीत, विजय और अन्य ने वोट डाले।