A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 राहुल गांधी को राहत, 2 घंटे की सुनवाई के बाद अमेठी के निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन को बताया वैध

राहुल गांधी को राहत, 2 घंटे की सुनवाई के बाद अमेठी के निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन को बताया वैध

राहुल गांधी के लिए राहत भरी खबर है। नागरिकता को लेकर सवालों के घेरे में आए राहुल के अमेठी लोकसभा सीट के नामांकन को वैध करार दिया गया है।

<p>Rahul gandhi</p>- India TV Hindi Rahul gandhi

राहुल गांधी के लिए राहत भरी खबर है। नागरिकता को लेकर सवालों के घेरे में आए राहुल के अमेठी लोकसभा सीट के नामांकन को वैध करार दिया गया है। करीब दो घंटे चली सुनवाई में अमेठी के निर्वाचन अधिकारी ने राहुल द्वारा पेश किए गए दस्‍तावेजों को सही पाया। ऐसे में अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर सभी आशंकाओं को भी विराम लग गया है। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दर्ज करते समय राहुल ने अमेठी में अपनी शैक्षिक योग्‍यता और नागरिकता के संबंध में जो विवरण पेश किया था, उस पर सवाल उठाए गए थे। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल की विदेश में पढ़ाई, उनकी संपत्ति, नागरिकता को लेकर सवाल उठाए थे। अमेठी के एक उम्मीदवार ने राहुल की ब्रिटिश नागरिकता और राउल विंसी नाम होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अमेठी के निर्वाचन अधिकारी ने राहुल को 22 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए थे। 

क्या 2004 में राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक थे, बीजेपी ने उठाया सवाल; नामांकन पत्र की जांच रोकी गई

अमेठी में नागरिकता को लेकर उठे सवाल का जवाब में राहुल गांधी के वकील ने आज निर्वाचन अधिकारी को बताया कि राहुल गांधी सिर्फ भारत के नागरिक हैं। उन्‍होंने किसी भी अन्‍य देश की नागरिकता नहीं ली है। राहुल के पास भारत का पासपोर्ट और पैन कार्ड है।