A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी लड़ेंगी वाराणसी से लोकसभा चुनाव? जानिए उनका जवाब

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी लड़ेंगी वाराणसी से लोकसभा चुनाव? जानिए उनका जवाब

लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुध कांग्रेस ने अबतक अपना उम्मीदवार घोषित नही किया है।

Priyanka Gandhi Vadra- India TV Hindi Priyanka Gandhi Vadra

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुध कांग्रेस ने अबतक अपना उम्मीदवार घोषित नही किया है। जैसे-जैसे चुनाव का समय पास आता दिख रहा है ऐसे में कांग्रेस किसे वहां से अपना उम्मीदवार चुनेंगी इस सवाल पर रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से जब यह पूछा गया कि क्या वह वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी? उन्होनें कहा कि यदि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा, तो मुझे खुशी होगी।

आपको बता दें कि अमेठी से राहुल गांधी चौथी बार चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है। स्मृति 2014 में भी राहुल के खिलाफ लडी थीं लेकिन चुनाव हार गयी थीं । चुनाव हारने के बाद भी स्मृति यहां सक्रिय रहीं और इस बार उम्मीदवार घोषित होने के बाद तीन अप्रैल से ही अमेठी में प्रचार कर रही हैं।