A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 प्रियंका-'रावण' की मुलाकात से बहनजी नाराज, अमेठी-रायबरेली में उतार सकती हैं प्रत्याशी

प्रियंका-'रावण' की मुलाकात से बहनजी नाराज, अमेठी-रायबरेली में उतार सकती हैं प्रत्याशी

बता दें कि प्रियंका की मेरठ में भीम आर्मी के प्रमुख से मुलाकात के कुछ ही घंटे बाद अखिलेश ने मायावती से भेंट की थी।

प्रियंका-'रावण' की मुलाकात से बहनजी नाराज, अमेठी-रायबरेली में उतार सकती हैं प्रत्याशी- India TV Hindi प्रियंका-'रावण' की मुलाकात से बहनजी नाराज, अमेठी-रायबरेली में उतार सकती हैं प्रत्याशी

नई दिल्ली: प्रियंका गांधी की एंट्री के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में कांग्रेस फ्रंट फुट पर खेल रही हैष प्रियंका गांधी कल अचानक मेरठ पहुंच गईं और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण से हॉस्पिटल में मुलाकात की लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका और रावण की इस मुलाकात से बसपा सुप्रीमो मायावती के नाराज होने की खबर है।

खबर है कि मायावती रायबरेली और अमेठी को लेकर बड़ा फैसला ले सकती हैं। आज लखनऊ में बीएसपी के नेताओं के साथ मायावती की मीटिंग हो रही है। इस मीटिंग में बीएसपी रायबरेली और अमेठी में उम्मीदवार उतारने पर फैसला ले सकती है।

आज बीएसपी की लिस्ट भी आ सकती है लेकिन सबकी नजरें अमेठी रायबरेली पर टिकी हैं क्योंकि पहले एसपी-बीएसपी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया था लेकिन प्रियंका और चंद्रशेखर आजाद की मुलाकात के बाद हालात बदल गए हैं।

बता दें कि प्रियंका की मेरठ में भीम आर्मी के प्रमुख से मुलाकात के कुछ ही घंटे बाद अखिलेश ने मायावती से भेंट की थी। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि यह मुलाकात आगामी लोकसभा चुनाव के लिए होने वाली रैलियों, सभाओं और बैठकों के सिलसिले में थी।

उधर सपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका की भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के साथ मुलाकात बसपा सुप्रीमो मायावती के फैसले की प्रतिक्रिया है। उल्लेखनीय है कि मायावती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की किसी संभावना से इंकार कर दिया है।