A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कही यह बात

पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कही यह बात

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने के सवाल पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि पार्टी जो कहेगी वही प्रियंका करेंगी।

Robert Vadra- India TV Hindi Robert Vadra

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने के सवाल पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि पार्टी जो कहेगी वही प्रियंका करेंगी। उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका दोनों खूब मेहनत कर रहे हैं। मैं खुद उनके बीच में रहता हूं। लोग बदलाव चाहते हैं... आप देखेंगे बदलाव आएगा जरूर।

इंडिया टीवी से खास बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रिंयका पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत कर रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस चुनाव में पार्टी को बड़ी सफलता मिलेगी। वहीं जब वाड्रा से यह पूछा गया कि क्या प्रियंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी? इस सवाल के जवाब में वाड्रा ने बेहद संक्षेप में अपनी बात रखी और कहा, 'प्रियंका मेहनत कर रही हैं। पार्टी जो कहेगी, वो करेंगी।' 

वहीं अपने ऊपर चल रहे मुकदमों से जुड़े सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'मैं सब झेलने के लिए तैयार हूं। आखिर में सच की जीत होगी।'

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 26 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करनेवाले हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले वे 25 अप्रैल को वाराणसी में एक रोड शो करेंगे। वाराणसी लोकसभा सीट के लिए मतदान 19 मई को होगा।