वाराणसी (उप्र): वाराणसी से चुनाव न लड़ने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पहली बार सफाई दी है। प्रियंका गांधी ने कहा है उत्तर प्रदेश में मेरे पास 41 सीटों की जिम्मेदारी है। केवल एक सीट पर ध्यान देना मेरे लिए संभव नहीं था इसलिए वाराणसी से चुनाव न लड़ने का फैसला किया।
बता दें कि वाराणसी से कांग्रेस ने अजय राय को टिकट दिया है। अजय राय इससे पहले भी 2014 में पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के ही टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में इस तरह की चर्चाएं चली थीं कि कांग्रेस प्रियंका गांधी को पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनावी मैदान में उतार सकती है।