A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 त्रिपुरा ईस्ट लोकसभा सीट पर चुनाव टला, अब 23 अप्रैल को होगी वोटिंग: चुनाव आयोग

त्रिपुरा ईस्ट लोकसभा सीट पर चुनाव टला, अब 23 अप्रैल को होगी वोटिंग: चुनाव आयोग

त्रिपुरा ईस्ट संसदीय सीट के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया है। यह घोषणा मंगलवार देर रात की गई।

Polling in Tripura (East) LS seat deferred to April 23: EC- India TV Hindi Polling in Tripura (East) LS seat deferred to April 23: EC

अगरतला: निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा (पूर्व) लोकसभा क्षेत्र में खराब कानून व्यवस्था के कारण 18 अप्रैल को होने वाला मतदान मंगलवार को टालने की घोषणा की है और कहा कि यहां अब 23 अप्रैल को चुनाव कराये जायेंगे। आयोग ने बताया कि वहां कानून व्यवस्था निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है। 

त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और विशेष पुलिस प्रर्यवेक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने कहा, ‘‘वहां जिस प्रकार की कानून व्यवस्था है ....वह निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है।’’ 

निर्वाचन आयोग ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी को आशंका है कि ‘‘असामाजिक तत्व’’ क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया बाधित कर सकते हैं। स्थिति और खुफिया रिपोर्ट के मद्देनजर उन्होंने अतिरिक्त केंद्रीय पुलिस बल की मांग की है। 

निर्वाचन आयोग ने बताया कि अब वहां चुनाव 23 अप्रैल को कराया जाएगा, तबतक क्षेत्र में कानून व्यवस्था में सुधार होगा और निष्पक्ष चुनाव कराने के अनुकूल हो जाएगा।