चेन्नई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजीव गांधी पर उनकी टिप्पणी उनकी ‘‘हताशा’’ और ‘‘हार के डर’’ को दिखाती है। पूर्व वित्त मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि क्या कोई धर्म किसी मृत व्यक्ति के बारे में बुरा बोलने की अनुमति देता है। मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर तंज कसा था।
चिदंबरम ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी किस हद तक वह हताश हैं और हार के उनके डर को दिखाती है।’’ उन्होंने लैटिन कहावत का उल्लेख करते हुए लिखा, ‘‘ किसी मृत के बारे में बस अच्छा बोलना चाहिए।’’ चिदंबरम ने पूछा ‘‘ क्या प्रधानमंत्री ने प्राचीन ज्ञान के बारे में सुना है? क्या किसी भी धर्म में मृत व्यक्ति के बारे में बुरा बोला जाता है? ’’
गौरतलब है कि कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी पर राफेल को लेकर उनकी (मोदी की) छवि खराब करने का अरोप लगाते हुए मोदी ने कहा था, ‘‘ आपके पिता को उनके दरबारियों ने ‘मिस्टर क्लीन’ कहा था। लेकिन उनके जीवन का अंत ‘भ्रष्टाचारी नम्बर वन’ के रूप में हुआ।’’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रमुख ने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया था कि उनका एकमात्र लक्ष्य मोदी की छवि को धूमिल करना है।
मोदी ने प्रतापगढ़ रैली में कहा, ‘‘ गालियां देकर आप मोदी की 50 साल की तपस्या को धूल में नहीं मिला सकते।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी छवि धूमिल कर और मुझे छोटा बनाकर ये लोग देश में एक अस्थिर एवं कमजोर सरकार बनाना चाहते हैं।’’