A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 पीएम मोदी के ’40 विधायकों’ वाले बयान पर पश्चिम बंगाल की राजनीति में मचा घमासान

पीएम मोदी के ’40 विधायकों’ वाले बयान पर पश्चिम बंगाल की राजनीति में मचा घमासान

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मोदी के बयान का समर्थन किया है और कहा है कि सात चरण के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राज्य सरकार गिर जाएगी।

PM Narendra Modi's comment on Trinamool MLAs sets off storm in West Bengal | PTI- India TV Hindi PM Narendra Modi's comment on Trinamool MLAs sets off storm in West Bengal | PTI

श्रीरामपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनके विधायक लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उन्हें छोड़ देंगे और उनमें से 40 पहले से ही उनके संपर्क में हैं। इस बयान पर गुस्से में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने उन पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मोदी के बयान का समर्थन किया और कहा कि सात चरण के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राज्य सरकार गिर जाएगी।

मोदी ने हुगली जिले में एक चुनावी रैली में कहा, ‘जब 23 मई के बाद बंगाल में हर जगह कमल खिल जाएगा, तो दीदी आप देखेंगी कि आपके विधायक भी आपको छोड़ देंगे और भाग जाएंगे। आपके विधायकों में से 40 आज भी मेरे संपर्क में हैं। अपने आप को बचाना आपके लिए कठिन होगा। आपने बंगाल के लोगों को धोखा दिया है।’ तृणमूल प्रवक्ता और राज्यसभा के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि उनकी पार्टी मोदी को खरीद-फरोख्त के आरोप में चुनाव आयोग में खींचेगी। हालांकि, उन्होंने मोदी के बयान को भी गलत बताया, और दावा किया कि कोई भी उनके साथ नहीं जाएगा।

ब्रायन ने ट्वीट कर कहा, ‘एक्सपायरी बाबू PM, सीधे हो जाओ। कोई भी तुम्हारे साथ नहीं जाएगा। एक पार्षद भी नहीं। क्या आप चुनाव प्रचार या हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं? आपकी एक्सपायरी डेट नजदीक है। आज हम चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे हैं। आप पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप है।’ लेकिन BJP सचिव राहुल सिन्हा ने मोदी की टिप्पणियों का समर्थन किया और कहा कि तृणमूल के कई नेताओं के साथ-साथ राज्य के वरिष्ठ और पुलिस अधिकारी भी उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। सिन्हा ने बताया, ‘हमने पहले कहा है कि तृणमूल के कई नेता हमारे संपर्क में हैं। आप देखेंगे कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद तृणमूल कांग्रेस में दरारें आएंगी। उनमें से कई हमारी पार्टी में चले जाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा कई वरिष्ठ राज्य अधिकारी और पुलिस अधिकारी जो अब राज्य के सत्तारूढ़ शासन के लिए काम करने के लिए मजबूर हैं, वे भी हमें बुला रहे हैं और कह रहे हैं कि वे अपनी नौकरियों की रक्षा के लिए ऐसा करने के लिए मजबूर हैं। मतदान के परिणाम के बाद चीजें बदल जाएंगी।’ भाजपा के प्रदेश सचिव रितेश तिवारी ने सिन्हा का समर्थन किया। तिवारी ने बताया, ‘भाजपा 42 सीटों पर बहुमत हासिल करेगी। और तृणमूल सरकार गिर जाएगी, क्योंकि पार्टी ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी। तृणमूल में कुछ अच्छे लोग हैं। वे हमारे साथ जुड़ेंगे। उनके विधायकों के बीच कुछ अच्छे व्यक्ति भी हैं, जो हमारे पक्ष में होंगे।’

तृणमूल विधायक अर्जुन सिंह, जो भाजपा में शामिल हो गए और अब बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से भगवा पार्टी के उम्मीदवार हैं, ने एक महीने पहले कहा था कि सत्तारूढ़ दल के 100 विधायक भाजपा में 'जल्द' शामिल होंगे। भाटपार के 4 बार के विधायक ने 27 मार्च को मीडियाकर्मियों को बताया कि कुछ विधायक आने वाले आम चुनावों से पहले भगवा पार्टी के पाले में आ जाएंगे, जबकि चुनाव के बाद और भी कई साथ आएंगे। उन्होंने कहा कि विधायक भाजपा नेताओं के साथ नियमित संपर्क में हैं।