रॉबर्ट्सगंज। आखिरी चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है वहां मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगा दी है। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि देश के गरीबों की जो जाति है, वही मेरी जाति है।
‘मेरी जाति गरीब की है’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''अभी शुरू किया है कि मोदी की जाति कौन सी है। कान खोलकर सुन लो, मोदी की एक ही जाति है। इस देश के गरीबों की जो जाति है वही मेरी जाति है। जो भी खुद को गरीब मानता है मैं उसकी जाति का हूं। इसलिये जो सामान्य समाज है, जिनके गरीब बच्चों को कोई पूछने वाला नहीं था, लेकिन मेरी जाति गरीब की है, इसलिये उन गरीबों के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण भी मैंने ही दिया। जिस गरीब के पास घर नहीं था, उसे घर दे दिया, क्योंकि मेरी जाति गरीब की है।''
आपको बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी पर राजनीतिक लाभ लेने के लिये अपनी जाति को जबरन पिछड़ी श्रेणी में शामिल कराने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा था कि अगर मोदी वाकई पिछड़ी जाति के होते तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उन्हें कभी प्रधानमंत्री नहीं बनने देता।
उठाया राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, ''याद कीजिये जब तीसरे मोर्चे की महामिलावटी सरकार थी, यही सपा मंत्रिमण्डल में शामिल थी, और इन्होंने देश का क्या हाल कर दिया था। हमारे खुफिया और सुरक्षा तंत्र से जुड़े कई लोगों ने इस बारे में बहुत कुछ लिखा है। आप पढ़ेंगे तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे।''
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ''लिखने वाले लोगों ने बताया कि किस तरह महामिलावटी सरकार ने हमारे खुफिया तंत्र को खोखला कर दिया था। इसका खामियाजा पूरे देश को लम्बे समय तक भुगतना पड़ा था। तीसरे मोर्चे की सरकार ने उस वक्त जो कुछ किया वह किसी बड़े अपराध से जरा भी कम नहीं था। वह तो वाजपेयी जी की सरकार आयी। उन्होंने कदम उठाये और देश को बचा लिया।''
सपा-बसपा से पूछा – राष्ट्र के लिए क्या है नीति
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कमजोर सरकारों के रहते कभी देश शक्तिशाली नहीं बन सकता है। जितनी ज्यादा मजबूत सरकार, उतना ही ज्यादा शक्तिशाली देश होगा। आपका एक वोट भारत में एक शक्तिशाली सरकार का गठन करेगा। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि जिन्होंने उत्तर प्रदेश को बर्बाद किया, वे अब खुद को बर्बादी से बचाने के लिये गले मिल रहे हैं। सपा-बसपा के नेता यह नहीं बताते कि राष्ट्र के लिये उनकी नीति क्या है।