A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस पर पीएम मोदी का प्रहार, कहा – कितने भी हवन करा दें, कितने भी जनेऊ दिखा दें, भगवा पर आतंक के दाग के पाप से नहीं बचेंगे

कांग्रेस पर पीएम मोदी का प्रहार, कहा – कितने भी हवन करा दें, कितने भी जनेऊ दिखा दें, भगवा पर आतंक के दाग के पाप से नहीं बचेंगे

आखिरी चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उन सीटों पर सभी दलों के नेता जमकर प्रचार कर रहे हैं। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खंडवा में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने के लिए ‘हिंदू आतंकवाद’ का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।

pm modi- India TV Hindi Image Source : PTI खांडवा में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी

खांडवा। आखिरी चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उन सीटों पर सभी दलों के नेता जमकर प्रचार कर रहे हैं। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खंडवा में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने के लिए ‘हिंदू आतंकवाद’ का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुआ कहा, “ये कितने भी हवन करवा दें, कितने भी जनेऊ दिखा दें, ये पुलिस को भी भगवा ड्रेस सिलवा दें, लेकिन भगवा में जो आतंकवाद के दाग लगाने की उन्होंने साजिश की है, उस पाप से ये कांग्रेस या ‘महामिलावटी’ कभी नहीं बच पाएंगे।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “1984 में सिखों के साथ अत्याचार हुआ, कत्लेआम हुआ, ये कहते हैं, हुआ तो हुआ। भोपाल में हजारों लोगों को जहरीली गैस के हवाले कर दिया, कई पीड़ियों को बर्बाद कर दिया गया, गुनहगार को भगा दिया गया, अगर आज उनको पूछोगे तो यही कहेंगे - हुआ तो हुआ,  लोग मरें तो मरें। ”

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, इन खोटी नीयत वालों से सावधान रहना चाहिये। इनको अगर जरा भी मौका मिला तो ये भारत की सुरक्षा को खतरे में डाल देंगे। देश सुरक्षित नहीं होगा तो विकसित भी नहीं होगा। विकास के लिये पहली शर्त सुरक्षा होती है। मिलावटी सरकार, खिचड़ी सरकार तो सुरक्षा बिल्कुल नहीं दे सकती है।’’