नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वहां से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां (सहारनपुर) एक बोटी-बोटी वाले साहब हैं जो कांग्रेस के युवराज के खास हैं। उन्होंने कहा कि बोटी-बोटी की बात करने वाला कभी बेटियों की नहीं सोच सकता। 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले एक कथित वीडियो वायरल हुआ था और आरोप है कि इमरान मसूद कह रहे थे कि मोदी की बोटी-बोटी कर देंगे।
2014 के लोकसभा चुनावों में सहारनपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के राघव लखनपाल की जीत हुई थी, पार्टी ने इस बार भी उन्हें ही सहारनपुर से टिकट दिया है। 2014 में इमरान मसूद दूसरे नंबर पर रहे थे और उन्हें भी 4 लाख से ज्यादा वोट मिले थे।
सहारनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने मुस्लिम बेटियों को तीन तलाक से मुक्ती दी है। प्रधानमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जब आप मतदान करें, तो याद रखें कि भाजपा को दिया गया आपका एक-एक वोट महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। मेहनती व्यापारियों को गुंडों और माफिया से बचाएगा। किसानों के लिए खुशहाली लाएगा। मजदूरों को जीने का सम्मान देगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए आपका वोट युवाओं के सपने और आकांक्षाओं को पूरा करेगा। हमारी सेना के मनोबल को बढ़ाएगा। हिंसा के बजाय देश में शांति का वातावरण बनाएगा। हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करेगा। न्यू इंडिया के सपनों को पंख देगा