वाराणसी। गुरुवार को वाराणसी में हुए मेगा रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा भरोसा हो चुका है कि वाराणसी लोकसभा सीट जीत उनके लिए आसान है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करने से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव के दो पहलू हैं, एक है काशी लोकसभा जीतना, मेरे हिसाब से एक काम कल पूरा हो गया है।
‘’बनारस जीत गए अब पोलिंग बूथ जीतना बाकी’’
एक काम अभी बाकी है, वो है पोलिंग बूथ जीतना। बनारस जीत गए, पोलिंग बूथ जीतना है और एक भी पोलिंग बूथ में बीजेपी का झंडा झुकने नहीं देंगे। मोदी कहता है मैं देश नहीं झुकने दूंगा, बूथ का कार्यकर्ता कहेगा की मैं बीजेपी का झंडा नहीं झुकने दूंगा।
‘’दिल जीतने आए हैं, दल अपने आप जीत जाएगा’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का चुनाव जंग नहीं लोकतंत्र का उत्सव है। जनता का दिल जीतने में जिंदगी खपानी है। हम दिल जीतने आए हैं, दल अपने आप जीत जाएगा, उन्होने कहा ‘’मुझे बनारस जीतने का मजा नहीं आएगा, अगर मेरा साथी बूथ हार जाता है। मुझे पोलिंग बूथ जीतना है। जैसे श्रीकृष्ण ने गोवर्धन उठाया था। उसी प्रकार काशी में विजय हासिल करनी है’’
महिला मतदाताओं से ज्यादा वोट डालने की अपील
प्रधानमंत्री ने वाराणसी की महिला मतदाताओं से जमकर वोटिंग की अपील की, उन्होंने कहा ‘’मेरी एक इच्छा है जो मैं गुजरात में भी पूरा नहीं कर पाया। क्या बनारस वाले मेरी वो इच्छा पूरी कर सकते हैं क्या ? मैं चाहता हूं कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 5% ज्यादा होना चाहिए’’
युवा मतदाताओं पर फोकस
जो पहली बार लोकसभा में वोट देने वाले हैं, उनकी लिस्ट बनाओ, किसी भी दल का हो। देखिए दल-वल बाद में है। सबको बुलाओ और उन सबको एक-एक गुड़ का टुकड़ा मुंह में डालें। उनको लगना चाहिए कि अब वो 18 साल पूरे करके 21वीं सदी का निर्णायक होने जा रहा है। बड़ा सम्मान देना चाहिए: वाराणसी में पीएम मोदी
‘’प्रचार करके लौट जाऊंगा’’
एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है। बीजेपी कार्यकर्ता के नाते बनारस वालों की कठिनाई बहुत है। क्योंकि और जगह तो सबका उम्मीदवार साथ चलकर प्रचार करता है लेकिन आपका उम्मीदवार तो पर्चा भरकर ही यहां से चला जाएगा