A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 ममता बनर्जी पर PM मोदी का वार, कहा- 'बम, बंदूक, तलवार और हुड़दंगबाजी से BJP कार्यकर्ता नहीं डरेंगे'

ममता बनर्जी पर PM मोदी का वार, कहा- 'बम, बंदूक, तलवार और हुड़दंगबाजी से BJP कार्यकर्ता नहीं डरेंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प. बंगाल के रानाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए TMC और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

PM Modi- India TV Hindi Image Source : PTI PM Modi

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प. बंगाल के रानाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए TMC और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘किराए के गुंडों के सहारे दीदी (ममता बनर्जी) आखिर कोशिश में हैं। लेकिन, इस बार बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। क्योंकि, इस बार भाजपा के साथ बंगाल की जनता भी दीदी (ममता बनर्जी) के खिलाफ खड़ी हो गई है।’

पीएम मोदी ने हमला जारी रखते हुए कहा कि ‘टीएमसी को लगता था कि इस बार भी बम, बंदूक, तलवारें, हुड़दंगबाजी इसके दम पर बीजेपी के बहादुर कार्यकर्ताओं को डरा पाएंगे। अगर ऐसे हमलों से बीजेपी डर जाती तो देश की दिशा बदलने वाले आंदोलन कभी खड़ा न कर पाती और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी न बन पाती।’ उन्होंने कहा कि ‘हम तो बलिदान देकर आए हुए हैं, हम डरने वालों में से नहीं हैं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘कान खोल कर सुन लो दीदी, लोकतंत्र में हिंसा के लिए जगह नहीं होती है। अगर बीजेपी हिंसा से डर जाती तो 2 सांसदों वाली पार्टी आज पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली की सेवा न करती।’ बता दें कि BJP लगातार प. बंगाल में TMC और ममता बनर्जी पर गुंडागर्दी को बढ़ाने का आरोप लगाती रही है।

पीएम ने कहा कि ‘कोई कैसे पलटी मारता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण वर्तमान राजनीति में दीदी से बढ़कर कोई नहीं है। 2005 में जो घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए संसद में आंसू बहाती थी, वो आज घुसपैठियों की सबसे बड़ी रक्षक बन गई। वो भूल गई है कि चौकीदार चौकन्ना है।’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘भाजपा एक मजबूत, लेकिन संवेदनशील सरकार के पक्ष में रही है। बीते पांच वर्षों में हमने इसी भावना के साथ सरकार चलाई है। आपकी सेवा की है। हमने एक तरफ राष्ट्रहित में कड़े फैसले लिए हैं तो वहीं सामान्य मानवी के जीवन को सुरक्षा कवच देने वाली योजनाएं बनाई हैं।’