वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरने के बाद देश की जनता से अपील की है कि वह बहकावे में नहीं आएं और अपना वोट जरूर डालें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग ऐसा माहौल बना रहे हैं कि मोदी तो जीत गया और वोट नहीं करोगे तो भी चलेगा, प्रधानमंत्री ने कहा कि कृपा करके ऐसे लोगों की बातों में मत आएं, मतदान आपका हक है, लोकतंत्र एक उत्सव है, ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए देश को मजबूत करने के लिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा और नामांकन भरने के बाद मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने देश की जनता से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों के अधिकतर सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
नामांकन दाखिल करने के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट के भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वह हर बूथ पर जीत प्राप्त करें, उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से वाराणसी में चुनाव जीतने का काम कल पूरा हो गया है, एक काम अभी बाकी है, वो है पोलिंग बूथ जीतना। बनारस जीत गए, पोलिंग बूथ जीतना है और एक भी पोलिंग बूथ में बीजेपी का झंडा झुकने नहीं देंगे। मोदी कहता है मैं देश नहीं झुकने दूंगा, बूथ का कार्यकर्ता कहेगा की मैं बीजेपी का झंडा नहीं झुकने दूंगा।