A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 दीदी पर वार, जनता से ‘वादा’, PM मोदी ने कहा- देश में जल्द फ्री होगी फोन कॉल, इंटरनेट शुल्क होगा दुनिया में सबसे कम

दीदी पर वार, जनता से ‘वादा’, PM मोदी ने कहा- देश में जल्द फ्री होगी फोन कॉल, इंटरनेट शुल्क होगा दुनिया में सबसे कम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मणिपुर के दौरे पर हैं। आज की पहली जनसभा उन्होंने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में की।

<p>PM Modi In west Bengal</p>- India TV Hindi Image Source : TWITTER PM Modi In west Bengal

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मणिपुर के दौरे पर हैं। आज की पहली जनसभा उन्होंने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में की। कूच बिहार में जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर वार तो किए ही साथ ही एक घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि भारत में जल्द ही फोन कॉल बिलकुल फ्री हो जाएंगी और इंटरनेट शुल्क दुनिया में सबसे कम होगा।

वहीं, इससे अलगा पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर वार किए और आरोप लगाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘दीदी (ममता बनर्जी) पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर है और आज चैन से सो नहीं पा रही हैं। राजनीति में जमीन खिसकना क्या होता है, अगर किसी को समझना हो, तो दीदी की बौखलाहट, दीदी का गुस्सा, देखकर समझ सकता है।’ 

पीएम मोदी ने कहा कि ‘मुझे पर आजकल गालियों की जो बौछार हो रही है, चुनाव आयोग पर वो (ममता बनर्जी) जिस तरह भड़क रही हैं, उससे भी पता चलता है कि दीदी (ममता बनर्जी) कितनी डरी हुई हैं।’ उन्होने कहा कि ‘आज इस चौकीदार पर देश को इसलिए इतना विश्वास हुआ है, क्योंकि लोगों को लगने लगा है कि नामुमकिन भी अब मुमकिन है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘गरीब से गरीब के पास भी अपना बैंक खाता, अपना रुपे डेबिट कार्ड होगा, ये कभी नामुमकिन लगता था, लेकिन अब मुमकिन है। गरीब से गरीब की रसोई में भी गैस पर खाना बनेगा, ये भी पहले नामुमकिन लगता था, लेकिन अब मुमकिन है।’ उन्होंने कहा कि ‘बांग्लादेश के साथ जमीन समझौता दशकों से लटका हुआ था। कूच बिहार के लिए ये कितना महत्वपूर्ण था। इस समझौते पर कभी अमल होगा, ये भी नामुमकिन लगता था। लेकिन ये भी मुमकिन हुआ।’

पीएम ने कहा कि ‘मजबूत होते भारत से कुछ लोगों को कष्ट हो रहा है। जब भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन रहा है, तो दीदी को ये परेशान करता है। जब भारत आतंक पर सख्ती दिखाता है, तब दीदी को ये परेशान करता है। अब दीदी इतनी परेशान हैं कि दिन-रात एक ही बात कर रही हैं- मोदी हटाओ।’ 

उन्होंने कहा कि ‘अपने राजनीतिक फायदे के लिए घुसपैठियों को बचाकर दीदी ने माटी के साथ भी विश्वासघात किया है। पश्चिम बंगाल के लोगों को टीएमसी के गुंडों के हवाले करके उन्होंने लोगों की सारी उम्मीदें तोड़ दी हैं, उसका जीवन मुश्किल में डाल दिया है।’ पीएम ने कहा कि ‘दीदी अब ऐसे लोगों का साथ दे रही हैं जो भारत में दो प्रधानमंत्री चाहते हैं। क्या भारत में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए? लेकिन दीदी ने मोदी विरोध में अपने ऐसे साथियों पर भी चुप्पी साध ली है।’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘दीदी पर आपने बहुत भरोसा किया था। लेकिन उन्होंने आपका वो भरोसा चकनाचूर कर दिया है। पश्चिम बंगाल में बुआ-भतीजे का गठजोड़ इस महान धरती को गुंडों, घुसपैठियों, जानवरों और इंसानों के तस्करों, टोलाबाज़ों का गढ़ बनाने पर तुला हुआ है।’ उन्होंने कहा कि ‘स्पीड ब्रेकर दीदी ने अगर केंद्र सरकार की योजनाओं को रोका नहीं होता, तो आज बहुत सी सुविधाओं का लाभ आपको भी मिलता। अब 2019 का ये लोकसभा चुनाव आया है दीदी को सबक सिखाने के लिए।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘दीदी का असली चेहरा दुनिया के सामने लाना जरूरी है। ये धरती इतने सामर्थ्य से भरी हुई है लेकिन वो पश्चिम बंगाल की संस्कृति को, यहां के गौरव को, यहां के नागरिकों के जीवन को तबाह करने पर तुली हुई हैं।’ पीएम ने पूछा कि ‘क्या दीदी ने आपको बताया कि क्यों पश्चिम बंगाल में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं की जा रही हैं? क्या दीदी ने आपको बताया कि क्यों परीक्षा पास करने के बावजूद, हज़ारों युवाओं की नौकरी पर ब्रेक लगा दिया गया है।’

पीएम ने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में कम्यूनिस्टों के शासन के बाद इस तरह सरकार चलाई जाएगी, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। मां शारदा को पूरा देश पूजता है, उनसे हम ज्ञान, सद्-बुद्धि मांगते हैं, लेकिन इन्होंने बंगाल को सारदा स्कैम से बदनाम कर दिया।’ उन्होंने कहा कि ‘रोज़ (Rose) का नाम सुनते ही लोग फूलों की बात करते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में ‘Rose’ सुनते ही गरीबों को कांटा चुभने की याद आने लगती है।’