A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 सपा-बसपा-कांग्रेस का हाल ‘जात पात जपना, जनता का माल अपना’ जैसा: पीएम मोदी

सपा-बसपा-कांग्रेस का हाल ‘जात पात जपना, जनता का माल अपना’ जैसा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा—बसपा और कांग्रेस पर 'महामिलावटी' करार दिया और शनिवार को आरोप लगाया कि इन पार्टियों का हाल 'जात पात जपना, जनता का माल अपना' जैसा है।

सपा-बसपा-कांग्रेस का हाल ‘जात पात जपना, जनता का माल अपना’ जैसा: पीएम मोदी- India TV Hindi Image Source : AP सपा-बसपा-कांग्रेस का हाल ‘जात पात जपना, जनता का माल अपना’ जैसा: पीएम मोदी

कन्नौज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा—बसपा और कांग्रेस पर 'महामिलावटी' करार दिया और शनिवार को आरोप लगाया कि इन पार्टियों का हाल 'जात पात जपना, जनता का माल अपना' जैसा है। मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ''जात पात जपना, जनता का माल अपना... सपा बसपा और कांग्रेस का यही हाल है।'' उन्होंने आरोप लगाया, ''ये यही धंधा करते हैं इसलिए उन्हें दिल्ली में एक ऐसी सरकार चाहिए जो मजबूर है ताकि वो मनमर्जी कर सकें और लूट कर सकें... जैसे 2014 से पहले ये करते थे।''

मोदी ने कहा, ''लेकिन तीन चरणों के चुनाव के बाद आधा देश इनका यह सपना तोड चुका है।'' जनसमूह को देखकर प्रधानमंत्री ने दावा किया, ''इतनी संख्या में आपके यहां आने से एक बार फिर से निश्चित हो गया है कि 2014 का रिकॉर्ड इस बार टूट जाएगा।'' उन्होंने सपा—बसपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया, ''इन महामिलावटी लोगों ने चौकीदार को गाली दी, राम भक्तों को गाली दी लेकिन परिणाम ये हुआ है ये सभी लोग खत्म हो गये।''

मोदी ने कहा कि ये चुनाव ना तो भाजपा लड़ रही है और ना ही भाजपा के कार्यकर्ता लड़ रहे हैं। इस बार का चुनाव उत्तर प्रदेश की जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा, ''आज मोदी का प्रचार वो बहन कर रही है, जिसने पूरी जिंदगी चूल्हे के धुएं में निकाल दी थी और उसे उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन मिला।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''मोदी का प्रचार वो बेटी कर रही है, जिसके घर शौचालय बना और उसे इज्जत घर मिल गया।''

उन्होंने कहा, ''आज मोदी का प्रचार वो किसान कर रहे हैं, जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से मदद राशि मिली। आज मोदी का प्रचार वो परिवार कर रहा है जिसके बेटे मातृभूमि की रक्षा में हैं, जिन्हें बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियार मोदी ने दिये हैं।'' 

मोदी ने जनसमूह से सवाल किया, ''आतंकवाद से देश की रक्षा होनी चाहिए कि नहीं... सपा-बसपा वाले एक बार भी आतंकवाद पर बोले क्या... मोदी को इतनी गाली दी, लेकिन आतंकवाद को एक भी गाली दी क्या? क्या सपा-बसपा वाले आतंकवादियों से डरते हैं या उनको बचाने के लिए चुप बैठे हैं?''

मोदी ने पूछा, ''आज जितने लोग खुद को भावी प्रधानमंत्री बता रहे हैं, इन्होंने देश को मजबूत बनाने की, जवानों की रक्षा की कोई योजना सामने रखी है क्या?'' उन्होंने कहा कि जो मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान के झूठ को सच मानते हों, पाकिस्तान का हीरो बनना चाहते हों, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है।