A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा-पार्टी ने J-K में दिया बीजेपी को वॉकओवर

उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा-पार्टी ने J-K में दिया बीजेपी को वॉकओवर

नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष उमर अब्दुला ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को वॉकओवर दे दिया है।

उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा-पार्टी ने J-K में दिया बीजेपी को वॉकओवर- India TV Hindi उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा-पार्टी ने J-K में दिया बीजेपी को वॉकओवर

नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष उमर अब्दुला ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को वॉकओवर दे दिया है। उमर अब्दुला ने कहा कि कांग्रेस छह में से चार सीटों पर बीजेपी को टक्कर दे सकती थी लेकिन उसके बड़े नेताओं ने यहां एक रैली भी नहीं की।

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कह है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जम्मू कश्मीर में एक भी रैली नहीं की है जबकि मोदी जी और अमित शाह ने कई रैलियां की हैं। कांग्रेस 6 में से 4 सीटों पर कड़ी टक्कर दे सकती थी। इनमें से 3 में बीजेपी से उसका मुकाबला होता लेकिन ये समझ से परे है कि जहां तक प्रचार का सवाल है उसने बीजेपी को वॉकओवर दे दिया है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नैशनल कॉन्फ्रेंस ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दोनों पार्टियों के बीच हुए तालमेल के मुताबिक जम्मू और उधमपुर सीट पर कांग्रेस लड़ेगी तो श्रीनगर सीट पर नेशनल कांफ्रेंस लड़ेगी। नेशनल कांफ्रेस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इन तीन सीटों के अलावा दोनों पार्टियां अनंतनाग और बारामूला में दोस्ताना मुकाबला करेंगी।