A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 India TV-CNX Opinion Poll: लोकसभा चुनावों में NDA को 295 सीटों के साथ मिल सकता है स्पष्ट बहुमत

India TV-CNX Opinion Poll: लोकसभा चुनावों में NDA को 295 सीटों के साथ मिल सकता है स्पष्ट बहुमत

ओपिनियन में NDA को 295 सीट मिलने का अनुमान है, कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) को 127 और अन्य दल जिनमें सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्रीय समिति, अन्य क्षेत्रीय दल और निर्दलीय उम्मीदवार हैं, को 121 सीट मिलने का अनुमान है

<p>NDA may get clear majority with 295 seats in LS...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV NDA may get clear majority with 295 seats in LS elections, says India TV-CNX final opinion poll on LS elections 

नई दिल्ली। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को लोकसभा चुनाव में 295 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिल सकता है, जो बहुमत के लिए आवश्यक जादुई आंकड़े से 23 सीट ज्यादा है। सोमवार शाम को इंडिया टीवी पर प्रसारित हुए India TV-CNX के फाइनल ओपिनियन पोल में यह परिणाम सामने आए हैं।

फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की सीटें 282 से घटकर 240 तक आ सकती हैं जो 543 सीटों वाली लोकसभा में बहुमत के आंकड़े 272 से 32 कम हैं। कांग्रेस की सीटें 2014 के आंकड़े 44 से बढ़कर इस बार 84 तक पहुंच सकती हैं।

यह फाइनल ओपिनियन पोल 1 से 6 अप्रैल के दौरान 543 में से 305 लोकसभा सीटों में किया गया है, पोल में कुल 36,600 मतदाताओं ने भाग लिया है, जिनमें 19,125 पुरुष और 17,475 महिला मतदाता हैं।

ओपिनियन में NDA को 295 सीट मिलने का अनुमान है, कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) को 127 और अन्य दल जिनमें सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्रीय समिति, अन्य क्षेत्रीय दल और निर्दलीय उम्मीदवार हैं, को 121 सीट मिलने का अनुमान है।

Image Source : India TVIndia TV CNX Opinion Poll

अन्य दलों में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्रीय समिति, बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट फ्रंट, महबूबा मुफ्ती की PDP, बदरुद्दीन अजमल की AIUDF, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM, इंडियन नेशनल लोकदल, आम आदमी पार्टी, झारखंड विकास मोर्चा (P), तमिलनाडु की AMMK और निर्दलीय शामिल हैं।

NDA की झोली में कुल 295 सीटें जा सकती हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी की 240, शिवसेना की 15, AIADMK की 10, जनता दल यूनाइटेड की 13, अकाली दल की 3, पीएमके की 2, लोजपा की 3 और अन्य सीटें दूसरे सहयोगी क्षेत्रीय और छोटे दल लेकर आ सकते हैं।

UPA की 127 सीटों में कांग्रेस 84 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, DMK 16 पर, लालू यादव का राष्ट्रीय जनता दल 5 और बाकी सीटें अन्य सहयोगी क्षेत्रीय दल और छोटी पार्टियां प्राप्त कर सकती हैं।

अन्य दलों की महत्वपूर्ण लिस्ट में सबसे आगे ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस है जिसे 29 सीटें मिल सकती हैं, इसके बाद समाजवादी पार्टी को 15, मायावती की बहुजन समाज पार्टी को 13, वाईएसआर कांग्रेस को 20, तेलंगाना राष्ट्रीय समिति को 14, बीजू जनता दल को 13, लेफ्ट फ्रंट को 6 और बाकी अन्य क्षेत्रीय दल और छोटी पार्टियां प्राप्त कर सकती हैं।

पार्टीवार फाइनल ओपिनियन पोल

भाजपा 240, कांग्रेस 84, तृणमूल कांग्रेस 29, वाईएसआर कांग्रेस 20, सपा 15, बसपा 13, डीएमके 16, एआईएडीएमके 10, टीआरएस 14, लेफ्ट फ्रंट 6, जनता दल यूनाइटेड 13, राष्ट्रीय जनता दल 5, शिवसेना 15, बीजू जनता दल 13 बाकी छोटे दल और निर्दलीय, कुल 543

Image Source : India TVNDA may get clear majority with 295 seats in LS elections, says India TV-CNX final opinion poll on LS elections