नई दिल्ली: कांग्रेस के तेज तर्रार नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने भाषणों से जनता का ध्यान अपनी तरफ खींचने में तो कामयाब हो जाते हैं लेकिन इसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। चुनाव प्रचार में बहुत ज्यादा भाषण देने की वजह से सिद्धू के वोकल कॉर्ड खराब हो गए हैं और फिलहाल वे इलाज करवा रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि अत्याधिक भाषणों की वजह से खराब हुए उनके वोकल कोर्ड को ठीक कराने के लिए वह स्टेरॉयड मेडिकेशन और इंजेक्शन ले रहे हैं, फिलहाल वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं और जल्दी ही वापसी करेंगे। बता दें कि सिद्धू पंजाब की कांग्रेस सरकार मे मंत्री भी हैं और पंजाब में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण यानि 19 मई को मतदान होना है।
फिलहाल, पंजाब में चुनाव प्रचार जोरों पर हैं और ऐसे समय में पंजाब कांग्रेस को सिद्धू की कमी खल रही होगी। सिद्धू पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं। लेकिन, ऐन मौके पर उनके वोकल कॉर्ड खराब होने की वजह से फिलहाल वह जनता के बीच जाकर अपनी लोकप्रिय शैली के भाषण नहीं दे पाएंगे।