A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 ‘मोदी जन्म से ओबीसी होते तो आरएसएस उन्हें कभी पीएम नहीं बनने देता’

‘मोदी जन्म से ओबीसी होते तो आरएसएस उन्हें कभी पीएम नहीं बनने देता’

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर बड़ा हमला किया है। मायावती ने कहा कि नरेंद्र मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं और वो जबर्दस्ती खुद को पिछड़ा बताते हैं।

‘मोदी जन्म से ओबीसी होते तो आरएसएस उन्हें कभी पीएम नहीं बनने देता’- India TV Hindi Image Source : PTI ‘मोदी जन्म से ओबीसी होते तो आरएसएस उन्हें कभी पीएम नहीं बनने देता’

नई दिल्ली: बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर बड़ा हमला किया है। मायावती ने कहा कि नरेंद्र मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं और वो जबर्दस्ती खुद को पिछड़ा बताते हैं। पीएम मोदी ने कभी जातिवाद का दंश नहीं झेला है। मायावती ने कहा कि अगर मोदी पिछड़े वर्ग से होते तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) उन्हें कभी पीएम नहीं बनने देता।

एक के बाद एक दो ट्वीट करके मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। पहले ट्वीट से मायावती ने मोदी के गठबंधन पर जातिवादी होने के लगाए गए आरोप पर पलटवार किया है। मायावती ने ट्वीट किया, 'पीएम मोदी ने अब और कुछ नहीं तो गठबंधन पर जातिवादी होने का जो आरोप लगाया है, वह हास्यास्पद और अपरिपक्व है। जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं? मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं, इसीलिए उन्होंने जातिवाद का दंश नहीं झेला है और ऐसी मिथ्या बातें करते हैं।'

‘मोदी जन्म से ओबीसी होते तो आरएसएस उन्हें कभी पीएम नहीं बनने देता’

वहीं दूसरा ट्वीट करके मायावती ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक स्वार्थ के लिए पिछड़ी जाति का होने का दावा करते हैं। मायावती ने कहा, 'मोदी अपने को जबरदस्ती पिछड़ा बनाकर जातिवाद का खुलकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं। वे अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी पीएम बनने देती?'

मायावती ने कल्याण सिंह के बहाने आरएसएस पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कल्याण सिंह पिछड़ी जाति के हैं, इसलिए आरएसएस ने उन्हें साइडलाइन कर दिया है। बता दें कि कल्याण सिंह लोधी जाति के हैं। मायावती ने उनके लिए ट्वीट में लिखा, 'कल्याण सिंह जैसों का आरएसएस ने क्या बुरा हाल किया है। यह देश क्या नहीं देख रहा है?'