फुलबनी (ओडिशा): ओडिशा के कंधमाल जिले में बुधवार को मतदान की पूर्व संध्या पर माओवादियों ने महिला निर्वाचन अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। माओवादियों ने उन्हें उस वक्त निशाना बनाया जब वह दूसरे चरण के मतदान के लिये निर्वाचन कर्मियों को मतदान केंद्र लेकर जा रही थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डीजीपी बी. के. शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सेक्टर अधिकारी संयुक्ता दिगल को उस वक्त गोली मारी गयी जब वह जंगल से गुजरते समय सड़क पर पड़ी एक संदिग्ध वस्तु को देखने के लिये वाहन से नीचे उतरी थीं। वाहन में मौजूद अन्य निर्वाचन कर्मी सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना कंधमाल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले फुलबनी विधानसभा क्षेत्र में हुई। यहां बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से मतदान होना है।