A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला, इमरजेंसी से की देश के मौजूदा हालातों की तुलना

ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला, इमरजेंसी से की देश के मौजूदा हालातों की तुलना

लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच जितनी सियासी बयानबाजी हुई है उतनी शायद ही किन्हीं और नेताओं के बीच हुई हो। दोनों के बीच की सियासी रस्साकसी अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है।

Mamata Banerjee- India TV Hindi Image Source : PTI Mamata Banerjee

कोलकाता: लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच जितनी सियासी बयानबाजी हुई है उतनी शायद ही किन्हीं और नेताओं के बीच हुई हो। दोनों के बीच की सियासी रस्साकसी अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। मतगणना से एक दिन पर ममता बनर्जी ने फिर से मोदी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने एक कविता के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ट्विटर पर एक कविता ट्वीट कर उन्होंने देश के मौजूदा हालातों की तुलना इमरजेंसी से की है।

चुनावों में हिंसा

इस बार के लोकसभा चुनावों में प. बंगाल ऐसा राज्य रहा है जहां लगभग हर चरण के मतदान के दौरान हिंसा हुई है। पूरे चुनावों के दौरान BJP लगातार यहां अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को पीटने तथा धमकाने का आरोप TMC के कार्यकर्ताओं पर लगाती रही है। हालांकि, TMC और ममता बनर्जी की ओर से चुनावों मे हुई हिंसा का साधारण बताया गया या फिर उन्हें न के बराबर घटनाओं के तौर पर बताया गया।

Exit Poll क्या कहते हैं?

हालांकि, मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। लेकिन, फिर भी अगर Exit Poll पर नजर डालें तो प. बंगाल में TMC को 29 सीटें मिल सकते हैं, BJP को 12, कांग्रेस को 1 और वाम दलों का खाता भी खुलने की उम्मीद नहीं है। इस हिसाब से देखा जाए तो 2014 के लोकसभा चुनावों के मुकाबले TMC को 5 सीटों का नकसान और BJP को 10 सीटों का फायदो हो सकता है।

क्या थे 2014 के परिणाम?

2014 के लोकसभा चुनाव में TMC को 34 सीट, BJP को 2 सीट, कांग्रेस को 4 सीट और वाम दलों को 2 सीट मिली थी। पिछले चुनाव में TMC का वोट शेयर 40 प्रतिशत, BJP का 17 प्रतिशत और कांग्रेस का 10 प्रतिशत रहा था।