कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है। ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि ‘कंगाल बांग्ला’ वाली टिप्पणी करने को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को कान पकड़ कर उट्ठक-बैठक लगवानी चाहिए।
ममता ने सवाल किया कि भाजपा अध्यक्ष को पता भी है कि ‘कंगाल’ का मतलब क्या होता है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने बंगाल को कंगाल कहने की हिमाकत कैसे की? यह कहने पर उनसे कान पकड़ कर उट्ठक-बैठक कराना चाहिए।’’
आपको बता दें कि अमित शाह ने सोमवार को एक रैली में दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में ‘सोनार बांग्ला’ अब ‘कंगाल बांग्ला’ बन गया है और भाजपा ही राज्य के खोए हुए वैभव को लौटा सकती है।
भाजपा के साथ चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना
ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सीआरपीएफ की गाड़ियों में धन ले जा रही है, ताकि राज्य के लोगों में बांटा जा सके। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया। ममता बनर्जी ने दावा किया कि कोलकाता और पड़ोसी बिधाननगर के पुलिस आयुक्तों का तबादला कर दिए जाने के कारण राज्य में धन लाने पर लगाम लगाने की कोशिशें बाधित हुई हैं।