A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 उत्तर प्रदेश: महागठबंधन में कांग्रेस को साथ लाने की एक और कोशिश, 9 सीट का ऑफर

उत्तर प्रदेश: महागठबंधन में कांग्रेस को साथ लाने की एक और कोशिश, 9 सीट का ऑफर

देश में लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश में महागठबंधन में कांग्रेस को साथ लाने की एक और कोशिश सोमवार को की गई। यूपी में महागठबंधन ने कांग्रेस को 2 से बढ़ाकर 9 सीटें ऑफर की है।

Mahagathbandhan- India TV Hindi Mahagathbandhan

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश में महागठबंधन में कांग्रेस को साथ लाने की एक और कोशिश सोमवार को की गई। यूपी में महागठबंधन ने कांग्रेस को 2 से बढ़ाकर 9 सीटें ऑफर की है। हालांकि कांग्रेस ने इस ऑफर को भी स्वीकार नहीं किया है। आपको बता दें कि इस महीने के दूसरे हफ्ते में यानि नौ मार्च के बाद किसी भी दिन केन्द्रीय चुनाव आयोग प्रेस कान्फ्रेंस करके लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लग जाएगी। उत्तर प्रदेश में पांच से छह चरणों के बीच चुनाव होने के आसार बन रहे हैं। क्योंकि चार मई से पवित्र रमजान का महीना भी शुरू हो रहा है, उम्मीद लगायी जा रही है कि चुनाव के अधिकांश चरण मार्च व अप्रैल में निपटा लिये जाएं। प्रदेश में लोकसभा चुनाव का पहला चरण अप्रैल के पहले सप्ताह में होने के आसार हैं।