A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 PM मोदी के खिलाफ महागठबंधन ने घोषित किया उम्मीदवार, जानिए किसे दिया टिकट?

PM मोदी के खिलाफ महागठबंधन ने घोषित किया उम्मीदवार, जानिए किसे दिया टिकट?

वाराणसी से महागठबंधन ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। यहां से सपा के टिकट पर शालिनी यादव मैदान में होंगी।

<p>PM मोदी के खिलाफ...- India TV Hindi Image Source : TWITTER PM मोदी के खिलाफ महागठबंधन ने घोषित किया उम्मीदवार

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टक्कर में वाराणसी से महागठबंधन ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। यहां से सपा ने कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा के पूर्व उप सभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधू शालिनी यादव को उम्‍मीदवार घोषित किया है। शालिनी यादव ने अपने सहयोगीयों के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है, इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। शालिनी यादव पूर्व में वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं। 

इसके अलावा सपा ने चंदौली से भी अपने उम्मीदवार का ऐलान किया है। चंदौली से सपा ने संजय चौहान को अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। लेकिन, फिलहाल चर्चा शालिनी यादव की ज्यादा हो रही है। क्योंकि, उन्हें जिस सीट से उम्मीदवार बनाया गया है वहां से पीएम मोदी वर्तमान सांसद हैं और इस बार भी वहीं से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में शालिनी यादव की वाराणसी में चुनाव लड़ने की राह आसान नहीं होगी।