A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस ने दिल्ली में ठुकराया तो केजरीवाल ने बदला रंग, कहा- BJP और कांग्रेस में पक रही है खिचड़ी

कांग्रेस ने दिल्ली में ठुकराया तो केजरीवाल ने बदला रंग, कहा- BJP और कांग्रेस में पक रही है खिचड़ी

अरविंद केजरीवाल ने आतंकवाद पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूख की तारीफ से जुड़े कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के एक कथित बयान का हवाला देते हुए कहा है कि कांग्रेस और भाजपा में कुछ खिचड़ी पक रही है।

<p>arvind kejriwal</p>- India TV Hindi arvind kejriwal

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतंकवाद पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूख की तारीफ से जुड़े कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के एक कथित बयान का हवाला देते हुए कहा है कि कांग्रेस और भाजपा में कुछ खिचड़ी पक रही है।

आतंकवाद पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तुलना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रुख को सख्त बताने वाले दीक्षित के कथित बयान के हवाले से केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘शीला जी का ये बयान वाक़ई चौंकाने वाला है। भाजपा और कांग्रेस में कुछ तो खिचड़ी पक रही है।’’

tweet

हालांकि दीक्षित ने इस बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि संबंधित मीडिया रिपोर्टों में उनकी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दीक्षित ने एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘‘आतंकवाद से निपटने में मनमोहन सिंह उतने सख्त नहीं थे जितने वर्तमान प्रधानमंत्री हैं।’’

आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दीक्षित के बयान का जिक्र करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘हम तो पहले से ही कह रहे थे कि इस बार कांग्रेस, मोदी जी को दोबारा पीएम बनाने पर काम कर रही है।’’

दीक्षित ने इसका खंडन करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। इंटरव्यू में मैंने कहा था कि कुछ लोगों को ऐसा लगता होगा है कि आतंकवाद पर मोदी ज्यादा सख्त हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह महज चुनावी हथकंडा है।’’