A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलने में निकाल दिए 5 साल: राज ठाकरे

नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलने में निकाल दिए 5 साल: राज ठाकरे

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में मिले व्यापक जनादेश को गंवा दिया है और पिछले पांच साल केवल कांग्रेस के समय शुरू की गई योजनाओं के नाम बदलने में निकाल दिए।

<p>raj thackeray</p>- India TV Hindi raj thackeray

मुंबई: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में मिले व्यापक जनादेश को गंवा दिया है और पिछले पांच साल केवल कांग्रेस के समय शुरू की गई योजनाओं के नाम बदलने में निकाल दिए।

मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में मनसे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने अमेरिका के एक बयान का जिक्र किया जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के बेड़े में शामिल सभी एफ-16 विमानों का हिसाब है जबकि भारत सरकार का दावा है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया था।

ठाकरे ने कहा, ‘‘इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने झूठ क्यों बोला? उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। मोदी को इतना बड़ा अवसर मिला था जब भाजपा ने 2014 में बहुमत हासिल किया। आपने पांच साल में क्या किया?’’