A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव 2019: सपा ने पांच उम्मीदवारों का किया ऐलान, उन्नाव से पूजा पाल को मिला टिकट

लोकसभा चुनाव 2019: सपा ने पांच उम्मीदवारों का किया ऐलान, उन्नाव से पूजा पाल को मिला टिकट

समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को 5 और उम्मीदवारों का ऐलान किया। मुरादाबाद से नासिर कुरैशी को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि बरेली से भगवत शरण गंगवार व उन्नाव से पूजा पाल को टिकट दिया गया है।

<p>akhilesh yadav</p>- India TV Hindi akhilesh yadav

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को 5 और उम्मीदवारों का ऐलान किया। मुरादाबाद से नासिर कुरैशी को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि बरेली से भगवत शरण गंगवार व उन्नाव से पूजा पाल को टिकट दिया गया है। झांसी से श्याम सुंदर सिंह यादव और कुशीनगर से नथुनी प्रसाद कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है।

गौरतलब है कि यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए बसपा-सपा ने गठबंधन किया है। दोनों के बीच 38-37 सीटों का बंटवारा है। साथ ही राष्ट्रीय लोकदल के लिए मुजफ्फरनगर, बागपत व मथुरा सीट दी गई है। वहीं, अमेठी व रायबरेली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने का ऐलान किया गया था। कांग्रेस ने भी सात सीटों पर उम्मीदवार न उतारने का ऐलान किया गया।