A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 MNS का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार, राज ठाकरे करेंगे भाजपा-शिवसेना के खिलाफ प्रचार

MNS का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार, राज ठाकरे करेंगे भाजपा-शिवसेना के खिलाफ प्रचार

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने घोषणा कि है उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन वह भाजपा-शिवसेना गठबंधन के खिलाफ प्रचार करेगी।

<p>raj thackeray</p>- India TV Hindi raj thackeray

मुम्बई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने घोषणा कि है उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन वह भाजपा-शिवसेना गठबंधन के खिलाफ प्रचार करेगी। राज के इस महीने पांच से छह रैलियां करने की संभावना है। पार्टी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राकांपा-कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि राज के औपचारिक रूप से कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के साथ आने की संभावना नहीं है, लेकिन उनके प्रचार से गठबंधन को मदद मिलेगी। मनसे गठबंधन में शामिल नहीं है।

मनसे के एक नेता के अनुसार ठाकरे सोलापुर, नान्देड़, मावल, बारामाती और सतारा क्षेत्रों में रैलियां करने के लिए तैयार हैं।