A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 PM पद के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों पर मोदी ने कहा- सभी घुंघरू बांध कर तैयार हो गए

PM पद के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों पर मोदी ने कहा- सभी घुंघरू बांध कर तैयार हो गए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पीएम पद के आकांक्षी उम्मीदवारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे सब इस हॉट सीट के लिए ‘‘घुंघरू’’ बांधकर तैयार हो गए।

<p>prime minister narendra modi</p>- India TV Hindi prime minister narendra modi

कमरपाड़ा/ लोहरदग्गा/ रानाघाट: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पीएम पद के आकांक्षी उम्मीदवारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे सब इस हॉट सीट के लिए ‘‘घुंघरू’’ बांधकर तैयार हो गए। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि जो लोग दिन में दस बार आईना देखते हैं और प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, वे अपने लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली विधानसभा सीट में भी नहीं जीत पाएंगे।

मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि जिन नेताओं की पार्टी 20 या 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वह भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के कमरपाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘सब घुंघरू बांधके तैयार हो गए।’’ पड़ोसी राज्य झारखंड के लोहरदगा में प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने ममता को ‘‘स्टीकर दीदी’’ भी कहा जो केंद्र की कल्याणकारी योजना पर अपने सरकार का लेबल चस्पा कर देती हैं।

मोदी ने इससे पहले राज्य में चुनावी सभाओं में बनर्जी को ‘‘स्पीड ब्रेकर दीदी’’ भी बताया था जो राज्य में केंद्रीय योजनाओं में कथित तौर पर बाधा डालती हैं। रानाघाट में एक रैली में मोदी ने कहा, ‘‘स्पीड ब्रेकर दीदी, स्टीकर दीदी भी हैं। वह लोगों के लिए मुफ्त बिजली या राशन जैसी केंद्रीय योजनाओं पर स्टीकर लगाकर दावा करती हैं कि ये योजनाएं राज्य सरकार की हैं।’’

प्रधानमंत्री ने अपने विदेश दौरों को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए दावा किया कि उनकी कई विदेश यात्राओं के कारण ही भारत के सामर्थ्य को वैश्विक स्तर पर स्वीकारा गया। विपक्ष यह कहकर मोदी की आलोचना करता रहा है कि वह प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में देश के बजाए विदेश में अधिक देखे गए। विपक्ष द्वारा अपनी इस आलोचना पर मोदी ने दावा किया कि पांच साल पहले की ही बात है जब भारत के लिए अपनी बात रखना मुश्किल होता था, लेकिन अब दुनिया उसके साथ खड़ी है।

उन्होंने बीरभूम जिले में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘मैंने कहीं पढ़ा कि दीदी (ममता बनर्जी) ने कहा है कि इस ‘चायवाले’ ने पांच साल में केवल विदेशों का दौरा किया, लेकिन भारत के सामर्थ्य को इन्हीं दौरों के कारण हर जगह स्वीकारा गया।’’ उन्होंने कहा कि पहले देश को ऊंची कीमतों पर कच्चा तेल और गैस खरीदना पड़ता था और कीमतों को लेकर दीर्घावधि समझौते होते थे जिस पर उनकी सरकार ने मित्रतापूर्ण चर्चा के माध्यम से फिर से समझौता किया।

मोदी ने कहा, ‘‘भारत की बढ़ती ताकत के कारण ही भगोड़ों को विदेशी धरती से वापस लाया जा रहा है जिस बारे में पहले सोचा भी नहीं जा सकता था।’’ वह संभवत: भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कार्रवाइयों का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत का विदेशों से करार हुआ है जिसमें उनके बैंकों में जमा काले धन की जानकारी सही समय पर मिल जा रही है जिससे वहां काला धन जमा कराना असंभव हो गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात ने जब हाल में उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया तो देश में ‘‘बड़ा तूफान’’ खड़ा हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा कि चुनाव नजदीक होने के कारण मेरे देश में कई मुद्दे होंगे।’’ मोदी ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के प्रयासों के लिए निर्वाचन आयोग का धन्यवाद दिया और आरोप लगाया, ‘‘दीदी, केवल इसी कारण चुनाव आयोग से खफा हैं।’’

उन्होंने यह भी दावा किया कि तीन चरणों के चुनावों के बाद आई खबरों से यह स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल में दीदी का ‘‘सूर्यास्त होने वाला’’ है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘अगर दीदी के पास गुंडों की ताकत है तो हमारे पास लोकतंत्र की शक्ति है।’’