A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 जम्मू लोकसभा सीट से एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया, चुनाव मैदान में 24 बचे

जम्मू लोकसभा सीट से एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया, चुनाव मैदान में 24 बचे

लोकसभा चुनाव में जम्मू सीट से डोगरा स्वाभिमान संगठन (डीएसएस) की वैकल्पिक उम्मीदवार कांता अंदोत्रा ने बृहस्पतिवार को अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। इस तरह इस सीट पर कुल 24 उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला होगा।

<p>loksabha elections 2019</p>- India TV Hindi loksabha elections 2019

जम्मू: लोकसभा चुनाव में जम्मू सीट से डोगरा स्वाभिमान संगठन (डीएसएस) की वैकल्पिक उम्मीदवार कांता अंदोत्रा ने बृहस्पतिवार को अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। इस तरह इस सीट पर कुल 24 उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला होगा।

अंदोत्रा के चुनाव मैदान से हटने के बद अब इस सीट पर कुल 24 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। इस सीट पर प्रथम चरण के चुनाव के तहत 11 अप्रैल को मतदान होगा। राज्य में पांच चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इस तरह के उम्मीदवार पार्टी के मुख्य उम्मीदवार के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हैं। मुख्य उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने की स्थिति में वह पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार हो जाते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस सीट से नाम वापस लेने का आखिरी दिन बृहस्पतिवार था। इस सीट पर भाजपा के जुगल किशोर, कांग्रेस के रमन भल्ला और नेशनल पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह मुख्य उम्मीदवारों में शामिल हैं। कांग्रेस उम्मीदवार को नेकां का समर्थन प्राप्त है।