A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 India TV-CNX Opinion Poll: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से NDA को 42, महागठबंधन को 34 और UPA को 04 सीटें

India TV-CNX Opinion Poll: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से NDA को 42, महागठबंधन को 34 और UPA को 04 सीटें

लोकसभा चुनाव में किसकी जीत होगी और किसकी हार...ये तो 23 मई को पता चलेगा लेकिन देश की जनता का मूड क्या है? आज इसी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया टीवी आपके लिए खास लेकर आया है ताजा 'ओपिनियन पोल'।

<p>opinion poll</p>- India TV Hindi opinion poll

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में किसकी जीत होगी और किसकी हार...ये तो 23 मई को पता चलेगा लेकिन देश की जनता का मूड क्या है? आज इसी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया टीवी आपके लिए खास लेकर आया है ताजा 'ओपिनियन पोल'। इसमें आपको चुनाव से पहले देश के बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की पूरी तस्वीर दिखाएंगे। देश में सियासी संग्राम अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है और चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सबके दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा है कि देश में सत्ता किस पार्टी को नसीब होगी। इसी का एक अंदाजा आपको देने के लिए हम आपके सामने लेकर आए हैं लोकसभा चुनाव पर ताजा ओपिनियन पोल।

इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 41 सीटें मिल सकती हैं वहीं, बसपा को 16, सपा को 17, कांग्रेस को 4, आरएलडी और अपना दल को 1-1 सीट मिल सकती है। गठबंधन की बात करें तो एनडीए को 42, महागठबंधन को 34 और यूपीए को 04 सीटें मिल सकती हैं।

देखें, क्या कहते हैं आंकड़े:

- उत्तर प्रदेश की 80 सीटों का ओपिनियन पोल: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 41 सीटें मिल सकती हैं वहीं, कांग्रेस को 04, सपा को 17, बसपा को 16, आरएलडी और अपना दल को 1-1 सीट मिल सकती है।
- गठबंधन की बात करें तो एनडीए को 42, महागठबंधन को 34 और यूपीए को 04 सीटें मिल सकती हैं।

opinion poll uttar pradesh

- छत्तीसगढ़ की 11 सीटों का ओपिनियन पोल: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 03 और कांग्रेस को 08 सीटें मिल सकती हैं।

- राजस्थान की 25 सीटों का ओपिनियन पोल: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 20 और कांग्रेस को 05 सीटें मिल सकती हैं।

- केरल की 20 सीटों का ओपिनियन पोल: केरल की 20 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिल सकती है वहीं, कांग्रेस को 08, लेफ्ट को 04 और अन्य को 07 सीटें मिल सकती हैं।

- मध्य प्रदेश की 29 सीटों का ओपिनियन पोल: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 23 और कांग्रेस को 06 सीटें मिल सकती हैं।

opinion poll madhya pradesh

- पश्चिम बंगाल की 42 सीटों का ओपिनियन पोल: पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 08, टीएमसी को 32, लेफ्ट और कांग्रेस को 1-1 सीट मिल सकती है।

opinion poll west bengal

- महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 22, कांग्रेस को 09, शिवसेना को 10 और एनसीपी को 07 सीटें मिल सकती हैं।
- गठबंधन के हिसाब से देखे तो एनडीए को 32 और यूपीए को 16 सीटें मिल सकती हैं।

opinion poll maharashtra

- बिहार की 40 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल: बिहार में इंडिया टीवी सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक बिहार में 40 में से बीजेपी को 14, आरजेडी को 08, जेडीयू को 11, कांग्रेस और एलजेपी को 3-3 सीटें मिल सकती हैं वहीं, 01 सीट आरएलएसपी के खाते में जा सकती है।
- बिहार में गठबंधन के हिसाब से देखें तो एनडीए को 28 और यूपीए को 12 सीटें मिल सकती हैं।

opinion poll bihar

देखें वीडियो-