A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने गुजरात की 4 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, देखें लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने गुजरात की 4 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, देखें लिस्ट

बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गुजरात की चार और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए। इसमें तीन सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए और जूनागढ़ से राजेश चुडास्मा को बनाए रखा।

<p>bjp</p>- India TV Hindi bjp

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गुजरात की चार और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए। इसमें तीन सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए और जूनागढ़ से राजेश चुडास्मा को बनाए रखा।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा तय की गई सूची में पाटन सांसद लीलाधरभाई वाघेला की जगह पर भरतसिंह दभी ठाकोर व आणंद सांसद दिलीप पटेल की जगह पर मितेशभाई पटेल (बाकाभाई) को उतारा गया है।

छोटा उदयपुर में निवर्तमान सांसद रमेशसिह रथवा को टिकट नहीं दिया गया है, उनकी जगह गीताबेन रथवा को टिकट दिया गया है।

इसके साथ भाजपा ने 23 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने 2014 में सभी 26 लोकसभा सीटें जीती थी।