A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की नौवीं लिस्ट जारी की, कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु के शिवगंगा से लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की नौवीं लिस्ट जारी की, कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु के शिवगंगा से लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए 10 उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की है। कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु के शिवगंगा से चुनाव लड़ेंगे।

<p>p chidambaram and karti chidambaram</p>- India TV Hindi p chidambaram and karti chidambaram

नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए 10 उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की है। कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु के शिवगंगा से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि कार्ति चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले समेत भ्रष्टाचार के मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने राकांपा के पूर्व नेता तारिक अनवर को बिहार की कटिहार, वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद को दक्षिण बेंगलुरु लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

देखें पूरी लिस्ट-

कांग्रेस की सूची में महाराष्ट्र से चार, बिहार से तीन तथा तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से एक-एक नाम है। राकांपा के पूर्व नेता तारिक अनवर को बिहार की कटिहार लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। वह इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं। पार्टी ने अपने पूर्व महासचिव बी के हरिप्रसाद को कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन और नामों को मंजूरी दी है उनमें बिहार के किशनगंज से मोहम्मद जावेद और पूर्णियां से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के साथ जम्मू कश्मीर के बारामूला से हाजी फारूक मीर शामिल हैं। इसके साथ ही पार्टी ने महाराष्ट्र के अकोला से हिदायत पटेल, रामटेक (अनुसूचित जाति) से किशोर उत्तमराव गजभिये और हिंगोली से सुभाष वानखेडे को भी उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर से अपना उम्मीदवार बदलते हुए यहां से विनायक भंगाडे की जगह सुरेश धानोरकर को अब उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने अब तक कुल 227 उम्मीदवार उतारे हैं।