A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 घोषित 184 सीटों में से 2014 में BJP ने जीती थीं 98, जानिए किस राज्य में हुई थी ज्यादा जीत

घोषित 184 सीटों में से 2014 में BJP ने जीती थीं 98, जानिए किस राज्य में हुई थी ज्यादा जीत

गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जिन 184 उम्मीदवारों का ऐलान किया है उन 184 लोकसभा सीटों में से 2014 के लोकसभा चुनाव में भजपा को 98 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

<p>pm modi</p>- India TV Hindi pm modi

नई दिल्ली: गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जिन 184 उम्मीदवारों का ऐलान किया है उन 184 लोकसभा सीटों में से 2014 के लोकसभा चुनाव में भजपा को 98 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। पार्टी ने 184 उम्मीदवारों में से सबसे अधिक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में घोषित किए हैं।

उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 28-28 और कर्नाटक में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र और राजस्थान में 16-16, केरल में 13, तेलंगाना और ओडिशा में 10-10, असम में 8, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और जम्मू कश्मीर में 5-5, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में 2-2 तथा अंडमान नीकोबार, दादर, गुजरात, लक्षदीप, सिक्किम और मिजोरम में 1-1 उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है।

भाजपा को 2014 के लोकसभा चुनाव में 28 में से 26, महाराष्ट्र और राजस्थान में घोषित 16-16 में से सभी सीटें, असम की घोषित 8 में से 5, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में घोषित 11 में से 10 पर जीत मिली थी, इसके अलावा कर्नाटक की घोषित 21 में से 15 सीटों पर पार्टी जीती थी।

घोषित सीटों पर मुख्य तौर पर 2014 के चुनावों में भाजपा को हार का सामना पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओडिशा, केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में करना पड़ा था।