A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 मध्य प्रदेश लोकसभा मतदान: छह लोकसभा सीटों पर शाम 5.40 बजे तक 65.77 प्रतिशत मतदान

मध्य प्रदेश लोकसभा मतदान: छह लोकसभा सीटों पर शाम 5.40 बजे तक 65.77 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत सोमवार को शाम 5.40 बजे तक छह सीटों पर 65.77 प्रतिशत मतदान हुआ।

<p>Lok Sabha Polls</p>- India TV Hindi Lok Sabha Polls

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत सोमवार को शाम 5.40 बजे तक छह सीटों पर 65.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, प्रदेश की छिन्दवाड़ा विधानसभा की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए तीन बजे तक 53.33 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे। इस सीट पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (72) का मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू (38) से है। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत मतदान में तैनात तीन कर्मचारियों की पिछले 24 घंटे में मृत्यु हो चुकी है। सभी जगह पर मतदान शांतिपूर्ण रूप से चल रहा है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना होने की खबर नहीं है।

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांता राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कल से अब तक तीन चुनाव में तैनात तीन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है। मध्यप्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिन्दवाड़ा लोकसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। 

उन्होंने कहा, ‘‘बालाघाट संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आठ विधानसभा क्षेत्रों में नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा में मतदान का समय 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 4 बजे रहेगा। शेष सभी संसदीय क्षेत्रों एवं बालाघाट के शेष विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।’’ तीन बजे बजे तक सीधी में 34.95 प्रतिशत, शहडोल में 51.91 प्रतिशत, जबलपुर में 48.71 प्रतिशत, मंडला में 51.34 प्रतिशत, बालाघाट में 54.48 प्रतिशत एवं छिन्दवाड़ा में 54.04 प्रतिशत मतदान हुआ है।