लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी के ऊपर लग रहे ध्रुवीकरण के आरोपों का जवाब देते हुए योगी ने कहा है कि यदि विपक्षी दल मंच से मुसलमानों का वोट मांगे तो वे सेक्युलर और हम बाकी लोगों का वोट मांग लें तो कम्युनल, यह नहीं चलेगा। योगी ने मायावती की मुसलमानों से सिर्फ गठबंधन को वोट देने की अपील को दलित विरोधी करार दिया।
इंडिया टीवी के संवाददाता विशाल प्रताप सिंह से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के इस गठबंधन ने चुनाव के पहले ही अपनी हार स्वीकर कर ली है। और यही कारण है कि अब ये उसी तुष्टिकरण की राजनीति पर उतारू हो चुके हैं जो उनकी दुर्गति का कारण बनी थी। सहारनपुर में मायावती ने जो वक्तव्य दिया वह सही मायने में प्रदेश और देश के लोगों की आंखों को खोलने वाला है। मायावती का बयान दलित विरोधी है, गरीब विरोधी है और प्रदेश के विकास को बाधित करने वाला है।’
ध्रुवीकरण की राजनीति के आरोपों पर योगी ने कहा कि इसकी शुरुआत हमने नहीं की है। उन्होंने कहा, 'यदि मायावती और अखिलेश यादव मुसलमानों से सीधे कहते हैं कि गठबंधन को वोट दें, कांग्रेस अपने घोषणापत्र में 'कांग्रेस का हाथ, देशद्रोहियों के साथ' इस बात की घोषणा करती है, मुस्लिम लीग के चांद सितारा लगे झंडे लेकर नामांकन करती है तो वह सेक्युलर, और हम कहें कि बाकी लोग हमें वोट दें तो हम कम्युनल। वे अली-अली की रट लगाएं तो सेक्युलर और हम बजरंग बली कहें तो कम्युनल। यह मीठा-मीठा गप और कड़वा-कड़वा थू नही चलेगा।’
देखें: इंडिया टीवी के संवाददाता विशाल प्रताप सिंह के साथ योगी आदित्यनाथ का पूरा इंटरव्यू