A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव: स्मृति ईरानी ने कहा, राहुल गांधी झूठ बोलकर अमेठी की जनता को गुमराह कर रहे हैं

लोकसभा चुनाव: स्मृति ईरानी ने कहा, राहुल गांधी झूठ बोलकर अमेठी की जनता को गुमराह कर रहे हैं

ईरानी ने कहा कि यह केंद्र की मनमोहन सरकार थी जिसने प्रस्तावित फूड पार्क को गैस देने से मना कर दिया था।

BJP Leader Smriti Irani- India TV Hindi BJP Leader Smriti Irani | PTI

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी पर अमेठी की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। ईरानी ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अमेठी से मेगा फूड पार्क परियोजना छीने जाने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि इसके लिए केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ही दोषी है। ईरानी ने कहा कि यह केंद्र की मनमोहन सरकार थी जिसने प्रस्तावित फूड पार्क को गैस देने से मना कर दिया था।

बीजेपी प्रत्याशी के रूप में अमेठी से राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ रही स्मृति ने रविवार को कहा कि अमेठी में जिस मेगा फूड पार्क की बात राहुल करते हैं उसे गैस देने से तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार ने लिखित में मना कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘उस पत्र को हमने बहुत पहले ही देश के सामने रख दिया था। राहुल झूठ बोलकर अमेठी की जनता को गुमराह कर रहे हैं।’ मालूम हो कि राहुल अमेठी में अपने कार्यक्रम के दौरान अक्सर मोदी सरकार पर मेगा फूड पार्क परियोजना को छीनने का आरोप लगाते हैं।

स्मृति ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि वह किसानों के हितों की बात करते हैं जबकि कारखाना लगाने के नाम पर किसानों से ली गई जमीन हड़प ली है। अदालत का आदेश होने के 3 साल बाद भी राहुल ने किसानों को जमीन नहीं लौटाई है। उन्होंने कहा कि भारत मां के विभाजन बात करने वाले जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के सामने राहुल की कांग्रेस नतमस्तक हुई। स्मृति ने कहा, ‘मलिक पर वायुसेना के 4 जवानों की हत्या का आरोप है। उसी ने कश्मीरी पंडितों की हत्या कराई, उन्हें अपने वतन से भगाया। इस पर राहुल गांधी को देश के सामने जवाब देना चाहिए।’